पीनेकी आदत थी मुझे,
"उसने" अपनी कसम देकर छुडा दी...
शाम को यारों की महफिल में बैठा तो,
यारों ने "उसकी" कसम देकर पीला दी...
पीनेकी आदत थी मुझे,
"उसने" अपनी कसम देकर छुडा दी...
शाम को यारों की महफिल में बैठा तो,
यारों ने "उसकी" कसम देकर पीला दी...
दो क़दम तुमसे चला जाता नहीं है दोस्त,
हम यहाँ वक़्त की रफ़्तार संभाले हुए हैं...!!!
(Thanks :: Karim Movar)
बरबाद कर गया वो ज़िन्दगी प्यार के नाम से,
बेवफाई मिली सिर्फ वफा के नाम से,
ज़ख्म ही ज़ख्म दिया उसने दवा के नाम से,
खुद भी रों पड़ा वो मेरी मोहब्बत के अंजाम से...
याद अब ख़ुद को आ रहे हैं हम
कुछ दिनों तक ख़ुदा रहे हैं हम
आरज़ूओं के सुर्ख़ फूलों से
दिल की बस्ती सजा रहे हैं हम
आज तो अपनी ख़ामुशी में भी
तेरी आवाज़ पा रहे हैं हम
बात क्या है कि फिर ज़माने को
याद रह-रह के आ रहे हैं हम
जो कभी लौट कर नहीं आते
वो ज़माने बुला रहे हैं हम
ज़िंदगी अब तो सादगी से मिल
बाद सदियों के आ रहे हैं हम
अब हमें देख भी न पाओगे
इतने नज़दीक आ रहे हैं हम
ग़ज़लें अब तक शराब पीती थीं
नीम का रस पिला रहे हैं हम
धूप निकली है मुद्दतों के बाद
गीले जज़्बे सुखा रहे हैं हम
फ़िक्र की बेलिबास शाख़ों पर
फ़न की पत्ती लगा रहे हैं हम
सर्दियों में लिहाफ़ से चिमटे
चाँद तारों पे जा रहे हैं हम
ज़ीस्त की एक बर्फ़ी लड़की को
’नूरओ नामा’ पढ़ा रहे हैं हम
उस ने पूछा हमारे घर का पता
काफ़ी हाउस बुला रहे हैं हम
कंधे उचका के बात करने में
मुनफ़रद होते जा रहे हैं हम
चुस्त कपड़ों में ज़िस्म जाग पड़े
रूहो-दिल को सुला रहे हैं हम
कोई शोला है कोई जलती आग
जल रहे हैं जला रहे हैं हम
टेढ़ी तहज़ीब, टेढ़ी फ़िक्रो नज़र
टेढ़ी ग़ज़लें सुना रहे हैं हम
#बशीर_बद्र
राहत इन्दौरी
ये हादसा तो किसी दिन गुज़रने वाला था
मैं बच भी जाता तो इक रोज़ मरने वाला था
तेरे सलूक तेरी आगही की उम्र दराज़
मेरे अज़ीज़ मेरा ज़ख़्म भरने वाला था
बुलंदियों का नशा टूट कर बिखरने लगा
मेरा जहाज़ ज़मीन पर उतरने वाला था
मेरा नसीब मेरे हाथ काट गए वर्ना
मैं तेरी माँग में सिंदूर भरने वाला था
मेरे चिराग मेरी शब मेरी मुंडेरें हैं
मैं कब शरीर हवाओं से डरने वाला था
कलम में जितना दम है सब जुदाई की बदौलत हैं,,
वर्ना अक्सर मोहब्बत मिलने के बाद लोग लिखना छोड़ देते है..!!!