Thursday, June 22, 2017

निदा फ़ाज़ली

हर तरफ़ हर जगह बेशुमार आदमी ,,
फिर भी तनहाईयों का शिकार आदमी।।

सुबह से शाम तक बोझ ढोता हुआ ,,
अपनी ही लाश का ख़ुद मज़ार आदमी।।

हर तरफ़ भागते दौडते रास्ते ,,
हर तरफ़ आदमी का शिकार आदमी।।

रोज़ जीता हुआ रोज़ मरता हुआ ,,
हर नए दिन नया इंतज़ार आदमी।।

ज़िन्दगी का मुक़द्दर सफ़र दर सफ़र ,,
आख़िरी साँस तक बेक़रार आदमी।।

- निदा फ़ाज़ली

फराज़

अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही हो

आँसू की जगह आँख से हसरत निकल आए

~फराज़

गुलजार

दिल का हुजरा कितनी बार उजाड़ा भी और बसाया भी,

सारी उम्र कहाँ ठहरा है कोई एक रिहाइश पर..!!

~गुलजार